• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आग की लपटों में स्वाहा हों गयीं 32 परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां

Posted on: Mon, 25, Mar 2019 2:58 PM (IST)
आग की लपटों में स्वाहा हों गयीं 32 परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां

गाजीपुर (अजय कुमार यादव) भांवरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया गांव की दलित बस्ती में भरी दुपहरी में हुई अगलगी की घटना में 32 परिवारों की कुल 71 रिहायसी झोपड़ियों में रखा सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। इस घटना में कुल 19 बकरियां जलमरी वहीं एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गयी। आग बुझाने के प्रयास में जगनरायन राम झुलस गया।

पछुवा हवा के कारण ग़ामीणो की एक न चली। आग बगल की दलित बस्ती को अपनी आगोस में ले लिया। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। घटना के समय सभी ग़ामीण खेत में फसल कटाई के लिए गये थे। बताया जाता है कि दोपहर एक बजे जगेसर गोंड़ की रिहायसी झोपड़ी में अञात कारणों से लगी आग ने तेज पछुआ हवा के चलते पूरी दलित बस्ती को अपने आगोस में ले लिया। ताकेश्वर राम की चार, बकरी जल मरी वहीं उसकी एक भैंस झुलस गयी। इसमें मनोज पासवान, चन्दन, कपिल पतिराम, अरबिन्द, तारकेश्वर, बिजय, जगराम, अरबिन्द, महेश राम, बच्चेलाल की पारचून की गोमटी सहित कुल 32 परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया। सभी प्ऱभावित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये।

हालत यह है कि न खाने को अन्न है न पहनने को कपड़े। सूचना मिलते ही थानाध्यझ शैलेष सिंह यादव सदल बल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में ग़ामीणों के सहयोग में जुटे गये। घटना की जानकारी मिलते ही एस डी एम राजेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तथा कोटेदारों से प़भावित परिवारों को राशन आदि देने का निर्देश दिया। इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक मुक्तिनाथ राय ने प़भावित कुल 20 परिवारों को एक सप्ताह तक भोजन आदि की ब्यवस्था देने का जिम्मा लिया। एसडीएम ने लेखपाल लुरखुर राम को प़भावित परिवारों की तत्काल सूची बनाने का निदेंश दिया। उन्होंने कहा सभी परिवारों को खाता नंम्बर मिलते ही तत्काल सहायता राशी उपलब्ध करा दी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार