• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ददरी मेले के लिये हुआ भूमि पूजन

Posted on: Sat, 17, Nov 2018 8:50 PM (IST)
ददरी मेले के लिये हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) महर्षि भृगु की पावन धरती बलिया जनपद के गंगा तट के-दर्दर क्षेत्र में लगने वाले आध्यात्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ददरी मेला के पशु मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम नगरपालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बलिया भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक बलिया नगर आनंद स्वरुप शुक्ल, मण्डलायुक्त आजमगढ़ जगतराज एवम जिलाधिकारी भवानी सिंह खगांरौत रहे। इस दौरान ददरी मेला के एतिहासिक और पौराणिक विन्दुओं पर वक्ताओं ने चर्चा भी किया। सांसद बलियां भरत सिंह ने कहा की एतिहासिक एवम पौराणिक महत्व के ददरी मेला को भव्य रूप देना होगा। इसके लिए कोइ कोर कसर नहीं छोडा जायेगा। इस सन्दर्भ में नगर विकास मंत्री एवम नगर प्रमुख सचिव से भी मेरी वार्ता हो चुकी है। यह सही है की ददरी मेला को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिलना चाहिए लेकिन इस दिशा में कोइ ठोस कदम नहीं उठ सका है। अपने स्तर से प्रयास करेंगे।

ददरी मेला के लिए अपनी जमीन हो इसके लिए भी प्रयास करेंगे।सांसद भरत सिंह ने नगरपालिका अध्यक्ष एवम ई ओ को बधाई देते हुवे कहा की इस बार का पशु मेला बहुत ही बेहतर तरीक़े से स्थापित है।आय में भी अभी तक रिकार्ड कायम किया है। विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा की एतिहासिक ददरी मेला को और बेहतर तरीके से लगाया जाये इसके लिए हम सभी को मिल कर सकारात्मक प्रयास करना चाहिए। प्राचीन काल से आयोजित होने वाले इस ददरी मेला में आने वाले दुकानदार .व्यापारी व मेलार्थियों को बेहतर से बेहतर सुबिधा उपलब्ध हो इसके लिये सोचने के साथ साथ प्रयास करना होगा।

नगरपालिका के चेयरमैन एवम ईओ ने सांसद.विधायक. मंण्डलायुक्त आजमगढ़. जिलाधिकारी एस डी एम .ए एस पी को ददरी मेले पर बने स्मृति चिन्ह को भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 विश्राम। अधिशासी अधिकारी नपा दिनेश कुमार विश्वकर्मा, पूर्व सीएमओ डॉ बद्री नारायण गुप्त, साकेत सिंह.राजेन्द्र चौधरी, शिवकुमार गुप्त, विमल पाठक .शिवकुमार सिंह कौशिकेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रोशन जायसवाल एवं श्री विजय बहादुर सिंह ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुकों के प्रति नगरपालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी एवम अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा के द्वारा आभार ब्यक्त किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।