• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

शिव को बचाने के लिये सुदामा बने सिलीगुड़ी के छात्र

Posted on: Mon, 10, Sep 2018 11:50 AM (IST)
शिव को बचाने के लिये सुदामा बने सिलीगुड़ी के छात्र

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) घातक बीमारी एडीआरएस के इंफेक्शन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे सिलीगुड़ी कालेज के 19 वर्षीय शिवशंकर ठाकुर को बचाने के लिये छात्रों ने मोर्चा संभाल लिया है। दरअसल शिवशंकर एक सामान्य जीवन जीवन जीने वाले नाई का बेटा है।

उसे आर्थिक सहायता की दरकार है। सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूल और कालेज के छात्रों ने मोर्चा संभाला और सहायता राशि जुटाने का काम शुरू कर दिया। यह क्रम दो तीन दिन चल रहा है। इस क्रम में सिलीगुड़ी इस्टर्न बाई पास स्थिति बानेश्वर मोड़ पर देर रात तक शिव को बचाने के लिए सुदामा बनकर छात्र सहायता राशि जुटा रहे है। छात्रों ने बताया सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों, कालेज, और स्कूल से आर्थिक सहायता राशि इस उम्मीद से इकट्ठा की जा रही है कि शिवशंकर फिर से अपने दोस्तों के बीच आए और अपनी पढ़ाई की प्रतिभा को दोस्तों के बीच शेयर करे। अपील किया कि इस होनहार युवक की जान बचाने को आगे आएं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप