• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

डीएसपी ने ली थानाध्यक्षों की क्लास

Posted on: Sat, 07, Apr 2018 6:20 PM (IST)
डीएसपी ने ली थानाध्यक्षों की क्लास

दरभंगा (राजेश कुमार साहु) डीएसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेनीपुर में अनुमंडलीय पुलिस क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। डीएसपी ने बैठक में विभिन्न थानों के दर्जनों कांडों की गहन समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिया।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कांडों के निष्पादन व वारंटियों को गिरफ्तार करने में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप दसे रात्रि गश्ती करने तथा वाहन चेकिग अभियान नियमित रुप से जारी रखने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने बहेड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा को अपने थाना क्षेत्र में चोर एंव उच्चकों पर कडी नजर रखने की बात कही।

डीएसपी ने थानाध्यक्ष को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण कार्य में तेजी लाने का निर्दश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में बाहर से लाकर चोरी छिपे ढंग से शराब बेचने वालों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया। बैठक में बहेड़ा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर राम लायक राम, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, मनीगाछी, बहेडी, सकतपुर, नेहरा, अलीनगर के थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।