• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मऊ पहुंचे श्री श्री रविशंकर

Posted on: Wed, 28, Feb 2018 9:14 AM (IST)
मऊ पहुंचे श्री श्री रविशंकर

मऊः (सईदुज़्जफर) जिले के नगर के रेलवे मैदान में मंगलवार को आर्ट आफ लिविंग द्वारा अनुग्रह उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में शामिल होने के लिए श्री श्री रविशंकर का आगमन स्पेशल ट्रेन से 1 बजे मऊ रेलवे स्टेशन पर हुआ। उसके बाद श्री-श्री रविशंकर जी अनुग्रह उत्सव में शामिल हुए।

उन्होंने किसानों को जैविक खेती के लिये प्रेरित किया। उन्होने आगे देशवासियों का आवाह्न करते हुये कहा कि योग और संस्कार के जरिये स्वस्थ समाज के निर्माण को आगे आयें। पत्रकारो के सवाल पर उन्होंने कहा कि गलत कार्यो का अंजाम हमेशा गलत होता है और गलत काम करने वाला पकड़ा गया है। कहा कि 115 देशों ने योग को अपनाया है। उन्होंने राम मंदिर मामले पर जोर देते हुए कहा कि राम मंदिर बनने से पहले यहाँ वातावरण ऐसा बने, जिससे हमारा आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होने कहा लोगों में प्रेम की भावना हो, हिंसा खत्म हो इस उद्देश्य से यात्रा पर निकले है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट