• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधायक रजनी तिवारी के आवास पर फरियादी को पीटा

Posted on: Mon, 22, May 2017 8:45 PM (IST)
विधायक रजनी तिवारी के आवास पर फरियादी को पीटा

हरदोईः (प्रदीप सोनी) प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी स्थितियां नही बदली। न गुंडाराज खत्म हुआ और न भृष्टाचार ही कम हुआ। गुण्डाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का नारा देने वाली भाजपा के लिए इससे बड़ी शर्म की बात क्या कि हरदोई में भाजपा विधायक के आवास पर ही एक फरियादी को बुरी तरह स मारा पीटा गया। शहर के स्टेट बैंक गली निवासी आदर्श त्रिपाठी के अनुसार उनके मूल गांव धूरा थाना टड़ियावां में भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, और विपक्षियो द्वारा भूमि पर कब्जा जमाया जा रहा है तो उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पता चला कि दबंगो की तरफ से विधायक रजनी तिवारी पैरवी कर रही हैं तो आदर्श त्रिपाठी 20 मई को विधायक रजनी तिवारी को यथा स्थिति से अवगत कराने के लिए लखनऊ रोड स्थित उनके आवास पहुंचे।

अंदर अधिक लोग होने की वजह से उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा गया। कुछ ही देर में जब अंदर से लोग निकले तो आदर्श की मुसीबत और बढ़ गई, क्योंकि वही विपक्षी थे। जब विपक्षी हरिओम तिवारी, शिवम तिवारी निवासी बहलोली ने आदर्श को विधायक आवास में देखा तो वे आगबबूला हो गया। आदर्श के अनुसार दोनों में कहा सुनी होने लगी और शिवम ने आदर्श को पकड़ लिया तो उसके भाई हरिओम ने पिटाई शुरू कर दी। आदर्श को विधायक आवास के बाहर बेरहमी से पीटा गया, जब स्थानीय निवासी शरद आदि ने ये देखा तो उन्होंने आदर्श की जान बचाई, और अपने वाहन से आदर्श को घर पहुंचाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली सिटी में की है। बड़ा सवाल ये उठता है कि जिन जनप्रतिनिधियों के आवास पर फरियादियों की पिटाई की जाती हो, वहां पर न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।