• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पेयजल लाईनो को चुस्त व दुरूस्त करे लें अधिकारी

Posted on: Fri, 18, Mar 2016 3:32 PM (IST)
पेयजल लाईनो को चुस्त व दुरूस्त करे लें अधिकारी

पेयजल लाईनो को चुस्त व दुरूस्त करे लें अधिकारी

हल्द्वानी: (विक्रम सिह) जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि गर्मी का सीजन प्रारम्भ हो चुका है, इसलिए पेयजल सम्बन्धी सभी अधिकारी अपनी पेयजल लाईनो को चुस्त व दुरूस्त करे लें, ताकि जनता को पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

श्री रावत ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिये कि वे जहां-जहां भी पेयजल लाइनों में लीकेज है, उन्हे तुरन्त ठीक करवायें, साथ ही उन्होने उप नगर आयुक्त नीरज जोशी को निर्देश दिये कि वे हल्द्वानी शहर में नगर निगम के सुपरवाईजर भी लगायें, जो अपने-अपने क्षेत्र के पेयजल लीकेज की तुरन्त सूचना अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान के फोन नम्बर 94101-90352 में देना सुनिश्चित करेंगें। उन्होने कहा कि गर्मी को देखते हुये अप्रैल माह से नये पेयजल संयोजन भी बन्द कर दिये जांए। नलकूपों के मोटर, पेयजल टैकर्स व जनरेटरों की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि जलसंस्थान के पास 04 पेयजल टैकर्स उपलब्ध है, तथा और पेयजल टैकरों व जनरेटरों हेतु टैन्डर कर लिये गये है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी में पेयजल नलकूपों के साथ ही सिचाई नलकूपों को भी पेयजल लाईनों से जोडकर जलापूर्ति की जाए, साथ ही जिन नलकूप के मोटर फुक जाते है अथवा खराब होती है। उन्हें शीघ्र बदलना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनता को पेयजल हेतु अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पडे। अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि जलसंस्थान को 71 नलकूप है जो वर्तमान में कार्य कर रहे है। इसी तरह अधिशासी अभियन्ता नलकूप ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में 184 नलकूप कार्य कर रहे है। अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान ने 71 नलकूपों मे से 41 नलकूपांे में स्टेप्लाईजर का संयोजन कर लिया गया है, तथा 04 ट्राॅलीबेस जनरेटर खरीद लिये गये है। जिन्हे आवश्यकता पडने पर जिस क्षेत्र मे बिजली कटोती होती है उन क्षेत्रों मे पेयजल सुचारू करने हेतु आसानी से ले जाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने एडीबी द्वारा शीतलाहाट पेयजल टैंक व जिला पंचायत डांगबंगला में बनाये गये टैंकोें में पानी ना चढने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एडीबी के तकनीकी एडवाइजर केबी सिह को दूरभाष पर लताड लगाते हुये आगामी सोमवार 14 मार्च को हरहाल में टैंकों की डीपीआर सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने भीमताल में 03 मार्च को जिला योजना की बैठक के दौरान भी केबी सिह के अनुपस्थित होने तथा उपस्थित एडीबी के अभियन्ता दुर्गेश पन्त द्वारा टैंको मे पानी सुचारू किये जाने सम्बन्ध में संतोषजनक उत्तर ना दिये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी केबी सिह आज भी बैठक में अनुपस्थित रहे।

बैठक मे अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल,सिटी मजिस्टेट हरवीर सिह, उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान एसके उपाध्याय, जल निगम बीपी जोशी, सिचाई टीसी काण्डपाल के साथ ही अधिशासी अभियन्ता नलकूप आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।