• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

Posted on: Tue, 24, Nov 2015 8:14 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार तथा बाइक से हुई टक्कर मंे दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कर शव पीएम को भेज दिया तथा घायल का ईलाज अस्पताल मंे चल रहा है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्हौली गांव निवासी घनश्याम निर्मल (48) स्थानीय नवाबगंज बाजार में कपड़ों पर इस्तरी करने का काम करता है। सोमवार की दोपहर किसी काम से सड़क पार कर रहा था कि लखनऊ की ओर से तेज गति से आ रही इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हों गयी। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी घटना हथिगवां थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथ पुर में हुईं बाघराय के शिवगढ़ गांव निवासी हरिश्चन्द्र सरोज (45) अपने बेटे अशोक कुमार के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे कि सामने से आ रहे तेज बाइक सवार की गाड़ी भिड़ गयी जिससे हरिश्चन्द्र की ईलाज के दौरान मौत हो गयी तथा अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका ईलाज एक निजी हास्पिटल में चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।