• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार के मुंगेर में बीजेपी प्रवक्ता को मारी गोली

Posted on: Wed, 27, Jan 2021 3:44 PM (IST)
बिहार के मुंगेर में बीजेपी प्रवक्ता को मारी गोली

बिहार डेस्कः बिहार के मुंगेर से खबर आ रही है कि बीजेपी के एक बड़े नेता को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. घटना मुंगेर के इवनिंग कॉलेज के पास की है जहां अपराधियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और अल्पसंख्यक नेता अजफर शमशी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. इस दौरान अपराधियों की गोली से अजफर शमशी बुरी तरह जख्मी हो गए।

सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक अजफर कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं जो अपनी कार से निकल कर कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान उन पर अज्ञात लोगों ने दो राउंड फायरिंग की। घटना में एक गोली अजफर के जांघ में लगी और वो वहीं गिर पड़े. गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं चल सका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुटी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मैंने इसको लेकर डीजीपी से बात की है और कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।