• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान

Posted on: Wed, 24, Apr 2024 6:32 PM (IST)
इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान

बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) पोखरे की खुदाई के नाम पर प्रधान लाखों रूपया डकारने में जुटे हैं। मनरेगा मजदूरों की हाजिरी इंटरनेट पर बन रही है, मौके पर काम और मजदूर दोनो नदारद हैं। कागजों में मजदूरों की हाजिरी लगाकर लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। इसमें सारा धन अकेले प्रधान की जेब में नही जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह संगठित लूट है।

मामला बनकटी ब्लाक का है। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत थाल्हापार में महेन्द्र के खेत के बगल तालाब गाटा सं0 818 की खुदाई के नाम पर पिछले सप्ताह 18 अपै्रल से समाचार लिखे जाने तक लगभग 200 मजदूरों की इण्टरनेट पर हाजिरी लगी है। जबकि मौके पर जिस तालाब की खुदाई के नाम पर हाजिरी लग रही है, उसमें पानी भरा है, जिसे सुखवाने का पम्पिंगसेट से प्रधान द्वारा षड़यंत्र किया गया है, जिसमें थाल्हापार समेत आस-पास के गांवों के लोगो ने विरोध भी जताया है। उल्लेखनीय है कि जब तालाब में प्रर्याप्त पानी भरा है तो उसे सुखवाने का कोई औचित्य नहीं है, और ऐसे वक्त जब तालाब पानी से भरा है तो उसमें 200 मजदूरों की हाजिरी बगैर कार्य कराये कैसे लगी है। यह गंम्भीर मामला है और जांच का विषय है। इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल ने पूछंने पर कहा कि कल 25 अप्रैल 2024 को मै मौका मुआयना करूंगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन