• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जेएनयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सपा प्रमुख ने दी शुभकामनायें, कहा भाजपा को हराने तक आराम न करें युवा

Posted on: Tue, 26, Mar 2024 3:08 PM (IST)
जेएनयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सपा प्रमुख ने दी शुभकामनायें, कहा भाजपा को हराने तक आराम न करें युवा

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेएनयू छात्र संघ के चुनाव में भाजपा के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पराजय और अध्यक्ष पद पर दलित प्रत्याशी चुने जाने को पीडीए की सामूहिक जीत करार दिया है। अखिलेश यादन ने युवाओं को लोकसभा चुनाव में सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ईवीएम पर नजर रखें और ‘‘जीत का सुबूत दिए जाने तक आराम न करें।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘युवा विरोधी भाजपा सभी युवाओं की एकजुट शक्ति’’ से हार जाएगी। जेएनयू ने लगभग तीन दशक बाद रविवार को अपना पहला दलित अध्यक्ष चुना जो वाम समर्थित समूह से है। संयुक्त वामपंथी पैनल ने रविवार को जेएनयूएसयू चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित एबीवीपी को सभी पदों पर शिकस्त दी। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ’एक्स’ लिखा,‘‘पीडीए की एकजुटता ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में समेकित रूप से सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से बुरी तरह हराया है।

दलित अध्यक्ष सहित सभी विजयी पदाधिकारियों और उन्हें चुनने वाले सजग, सतर्क मतदाता विद्यार्थियों को भी बहुत बधाई। जेएनयू की नकारात्मक छवि बनाने वालों को आगे भी यूँ ही हराते रहने एवं देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में देश में फैली ‘अभूतपूर्व बेरोजगारी’, पेपर लीक होने की वजह से कहीं ‘नौकरी न मिलने की हताशा’ और ‘चुनावी बॉन्ड’ के रूप में फैले भाजपा के ‘अथाह भ्रष्टाचार’ को हमेशा के लिए दूर करने के लिए, महंगी पढ़ाई एवं चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

यादव ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘इस बार लोकसभा एवं अन्य चुनावों में युवा मतदान स्थल पर आखिरी क्षण तक फर्जी मतदान पर सजग निगाह रखने; ईवीएम के सील बंद होने; ईवीएम रखने के स्थान तक मशीनों के सुरक्षित पहुंचने; ⁠ईवीएम के गोदामों पर 24 घंटे हर तरफ से चतुर्दिक चौकीदारी करने, किसी को ईवीएम गोदामों के आस पास फटकने न देने के लिए लामबंद रहने; ⁠मतगणना के दिन सक्रिय रहकर हर तरह से नज़र रखने व ⁠चुनाव परिणाम आने एवं जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाने तक डटे रहने का काम करें।“




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो