• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लखनऊ के माल थाना में रिश्वत लेते S.I. बलकरन गिरफ्तार

Posted on: Fri, 23, Feb 2024 6:46 PM (IST)
लखनऊ के माल थाना में रिश्वत लेते S.I. बलकरन गिरफ्तार

लखनऊ, उ.प्र.। यूपी में रिश्वतखोरी के मामले रिकार्ड बना रहे हैं। सीएम योगी की ज़ीरो टॉलेरेंस पॉलिसी केवल जनता का वोट लेने के लिये थी, न कि भ्रष्टाचार कम करने के लिये। सीएम की सख्ती को धता बताते हुये रोज नये मामले सामन आ रहे हैं। माल थाने में पांच हजार रिश्वत लेते दारोगा बलकरन सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा पर एक मामले में रिपोर्ट लगाने की एवज में पीड़ित से पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

थाने में गिरफ्तारी के दौरान दारोगा ने एंटी करप्शन टीम को वर्दी का रौब दिखाने का प्रयास किया। आइ कार्ड दिखाकर टीम के सदस्य आरोपित को मलिहाबाद कोतवाली लेकर गई। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर नूरुल उदा खान के मुताबिक रिश्वत लेते दारोगा बलकरन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बिजनौर के हिरनपुर का रहने वाला है। जनवरी 2024 में माल थाना क्षेत्र के गांव सुर्ती खेड़ा में दस बिस्वा जमीन को लेकर सुरफान के साथ मेहंदी हसन व आरिफ का झगड़ा हुआ था।

मारपीट में सुरफान व उसके परिवार के सदस्यों को काफी चोट आई थी। सुरफान की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना पुलिस को दिया। आरोप है कि कोर्ट के आदेश पर मांगी गई आख्या लगाने के लिए बीट दारोगा बलकरन बार-बार सुरफान को चक्कर कटवा रहे थे। इसके बाद दारोगा ने रिश्वत की मांग की। परेशान होकर सुरफान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में बलकरन की शिकायत की। गौरतलब है कि नवंबर 2023 में एंटी करप्शन की टीम ने हरौनी चौकी इंचार्ज दारोगा राहुल त्रिपाठी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।