• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एनपीएस घोटाले को सार्वजनिक करे सरकार -चेत नारायन सिंह

Posted on: Sun, 28, Jan 2024 4:33 PM (IST)
एनपीएस घोटाले को सार्वजनिक करे सरकार -चेत नारायन सिंह

लखनऊ, उ.प्र.। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद की बैठक जय नारायण डिग्री कालेज चारबाग में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि सरकार एनपीएस घोटाले को सार्वजनिक करे, और बताए की शिक्षकों का रूपया कहा-कहा गया।

तदर्थ शिक्षकों की पीड़ा असहनीय हो गई है। सरकार उनको विनियमित करने का मार्ग प्रशस्त करे। पुरानी पेंशन की मांग को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष करने का यही उचित समय व सही समय है। संगठन की धार को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सदस्य संख्या बढ़ाना होगा। सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि गैर शिक्षक का सदन में जीतकर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अभी से तैयारी करनी होगी। पदाधिकारी पद से सम्मानित होने के लिए नही बल्कि जिलों में काम करने के लिए बनाए गए है, उनको विद्यालयों का भ्रमण करके संगठन को मजबूत करना चाहिए।

पूर्व सदस्य विधान परिषद लवकुश मिश्रा ने कहा कि सरकार हमारी सात सूत्रीय मांगों पर ध्यान नही दे रही है, जिससे प्रदेश का शिक्षक निराश है। हमारे पास संघर्ष के अतिरिक्त कोई अन्य रास्ता नहीं है। जौनपुर जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमित करने व बकाया वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया। मऊ जिलाध्यक्ष धननंजय सिंह ने एनपीएस अपडेट का मुद्दा उठाया। बस्ती जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक भुगतान का मुद्दा उठाया। बैठक में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के जनपदीय चुनाव व सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।

इस दौरान लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा, जगदीश चंद्र व्यास, संजय द्विवेदी, डा .सुरेश तिवारी, नर्सिंग बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, सुधाकर सिंह, संत सेवक सिंह,मेजर डा .देवेंद्र सिंह, रामानंद द्विवेदी, विनोद कुमार मिश्रा, ज्योतिष कुमार पांडेय, डा.राकेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, शिलेंद्र कुमार वर्मा, हरेंद्र सिंह सहाय,शैलेश सिंह, धनंजय सिंह,नरेंद्र सिंह, अजय प्रकाश सिंह, मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, राम पूजन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कैप्टन जे. पी.सिंह,जगदीश बाथम, आनंद मोहन सिंह, करुणा शंकर मिश्र, रमा शंकर सिंह, रति राम मावी, सतेंद्र शुक्ला, महिपाल सिंह, वीरेंद्र तिवारी, शिव मूरत सिंह, हरि मोहन यादव, संजय पाठक, दिनेश सिंह, डा.अरविंद कुमार, दिनेश चक्रवर्ती, हरिकेश सिंह यादव, सच्चिदानंद सिंह, राजेश राय, लवकुश कुमार राय अमरेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, राम विलास यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।