• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच समिति गठित की

Posted on: Fri, 12, Jan 2024 5:33 PM (IST)
माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच समिति गठित की

संत कबीरनगर, उ.प्र.। जिला विद्यालय निरीक्षक व पटल सहायकों के विरुद्ध की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति के अधिकारियों ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पत्रावालियों की रेंडम चेकिंग की। अधिकारियों। ने बताया की निरीक्षक के दौरान पाया गया कि शिकायत के बाद एरियर, चयन वेतनमान, ग्रेच्युटी की अनेक फाइलों या तो निस्तारण कर दिया गया उसे लेखाधिकारी, उप शिक्षा निदेशक व संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजा गया है।

गुरुवार को जांच समिति के प्रमुख सदस्य कोषाधिकारी वैभव कुमार के आमंत्रण पर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक व उनके मनमानी के अनेक प्रमाण दिए गए। वार्ता के दौरान बताया कि शिकायत असर इस कदर हुआ है कि शिक्षकों के अनेक कार्य या तो कर दिए गए या उसे आगे बढ़ा दिया गया। उन्होंने बताया की किस तरह से मनमानी करके 27 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए है। एरियर, ग्रेच्युटी, चयन वेतन मान में अनेक प्रकार की गड़बड़ी की जा रही है। इस दौरान मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, जिला उपाध्यक्ष आफताब आलम अंसारी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।