• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सब्जियों के भाव ने बिगाड़ रखा है किचन का बजट

Posted on: Tue, 11, Jul 2023 2:32 PM (IST)
सब्जियों के भाव ने बिगाड़ रखा है किचन का बजट

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। हरी सब्जियों के दामों में हो रही बेतहाशा वृध्दि ने किचन का बजट बिगाड़ कर रखा है। गृहणियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी का सब्जी खरीदना मुहाल हो गया है। भरुच के बाजार की बात केर तो टमाटर दो सौ रुपए हो गया है तो हरी मिर्च ने भी रिकार्ड तोड़ दिया है। हरी मिर्च तीन सौ रुपए किलो की दर से बिक रही है।

हरी सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से किसान के साथ आम जनमानस का सब्जी खरीदना दुश्वार हो गया है। क्षेत्रीय बाजारों में सब्जी विक्रेता मनमानी दामों पर सब्जियां बेंच रहे हैं। कहीं पर हर मिर्च तीस रुपए का सौ ग्राम तो टमाटर चालीस रुपए का पाव बिक रहा है। लौकी पचास रुपए किलो तो परवल अस्सी से सौ रुपए किलो तक बिक रहा है। गृहणियों में रसोई को लेकर चिंता बनी हुई है। गृहणियों का कहना है कि अखिर हरी सब्जियों के दामों पर कब लगेगा अंकुश व कौन लेगा इस बात का संज्ञान।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट