• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

तेज हुई कोरोना की रफ्तार, बुधवार को देशभर में 3,303 नए केस सामने आए, 39 की मौत

Posted on: Thu, 28, Apr 2022 1:05 PM (IST)
तेज हुई कोरोना की रफ्तार, बुधवार को देशभर में 3,303 नए केस सामने आए, 39 की मौत

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। बुधवार को कोरोना के 3,303 नए केस सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में 39 संक्रमितों की मौत भी हुई है और 2,642 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह एक्टिव केस 16,980 हो गए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। उधर, आईआईटी मद्रास में संक्रमितों का आंकड़ा 171 पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकवरी केसों की संख्या 2,642 रही।

इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,25,16,736 हो गई। वहीं, रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है। अब तक कोरोना से 5 लाख, 23 हजार, 693 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, यहां कोरोना के 535 केस मिले, जबकि एक मौत हुई। तीसरे नंबर पर केरल है, यहां 347 नए केस मिले, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश में 258 और एक की मौत, महाराष्ट्र में 186, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 126 केस मिले हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।