• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

विपक्ष का रवैया लोकतंत्र के लिए खतराः रामकृपाल

Posted on: Fri, 13, Apr 2018 8:10 AM (IST)
विपक्ष का रवैया लोकतंत्र के लिए खतराः रामकृपाल

पटना (इंद्र भूषण कुमार) भाजपा ने संसद न चलने देने के विपक्ष के रवैये के खिलाफ गुरुवार को पालीगंज बाजार में रैली निकाली और पटना-औरंगाबाद एसएच-2 पर स्थानीय पेट्रोल पंप के पास धरना पर बैठ गए। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, बिक्रम के पूर्व विधायक रामजनम शर्मा व अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार शामिल हुए। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष न जाने देश में किस तरह की सरकार चलाना चाह रही है। विपक्ष के कथनी और करनी में अंतर है। पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए कृतसंकल्प है।

आगे कहा कि सदन में जब सरकार विकास की बात करती है और पूर्ववर्ती सरकारों के कर्मों पर सवाल उठाती है तो विपक्ष हंगामा करने लगाता है। विपक्ष के इस रवैये से लोकतंत्र खतरे मे पड़ता नजर आ रहा है। विपक्ष सरकार को काम करने नहीं देना चाह रहा है। लेकिन हम उन्हें मनमानी करने की छूट नहीं दे सकते। धरना को अमरेंद्र पांडेय, शिवेंद्रधारी, अशोक कुमार, राजनंदन सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह आदि ने संबोधित किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार