• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार में कन्या उत्थान योजना में बेटियां पायेंगी 54 हजार

Posted on: Fri, 20, Apr 2018 9:35 AM (IST)
बिहार में कन्या उत्थान योजना में बेटियां पायेंगी 54 हजार

पटनाः (राजेश कुमार साहु) बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब लड़की के इंटर पास करने पर सरकार उसे 10 हजार रुपए देगी। लेकिन उसके अविवाहित होने की शर्त रखी गई है। इसी तरह लड़की के ग्रैजुएशन करने पर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।

हालांकि ग्रैजुएशन में लड़की के विवाहित या अविवाहित होने की शर्त नहीं रहेगी। गुरुवार को कैबिनेट की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को मंजूरी दी गई। नई योजना इसी माह से लागू कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों तक ही सीमित रहेगा। 1 वर्ष की उम्र में आधार लिंक होने पर 1000 व टीकाकरण पूरा होने पर 2000 रुपये मिलेंगे। राज्य में बच्ची के जन्म होने पर माता-पिता के बैंक खाते में 2000 रुपये दिए जाएंगे।

एक वर्ष की उम्र में उसका आधार लिंक होने पर 1000 रुपये व टीकाकरण पूरा हो जाने पर 2000 रुपये दिए जाएंगे। बच्चियों को सैनेटरी नैपकिन के लिए अब 150 रुपये की बजाए 300 रुपये मिलेंगे। इस तरह हरेक बच्ची को जन्म से ग्रैजुएशन तक 54100 रुपए मिलेंगे। अभी लड़कियों से जुड़ी योजनाओं पर सालाना 840 करोड़ खर्च होते हैं। नई योजना लागू होने पर यह रकम बढ़कर 2221 करोड़ हो जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।