• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

परमिट को लेकर रार, बस पड़ाव में हो रहा संग्राम

Posted on: Mon, 09, Apr 2018 10:43 PM (IST)
परमिट को लेकर रार, बस पड़ाव में हो रहा संग्राम

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) बैरिया बस पड़ाव में परमिट को लेकर रार चल रहा है। बसों के परिचालन को लेकर संचालकों में संग्राम चल रहा है। अनहोनी की संभावना से अन्य बस संचालक व यात्री सहमे हुए हैं। आए दिन बस चालक-खलासी आपस में उलझ रहे हैं। मारपीट व सड़क जाम हो रहे हैं। इससे परिचालन पर भी असर पड़ रहा है।

यहां से सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करा देती है, मगर लिखित शिकायत नहीं होने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही। पुलिस का कहना है कि जब तक लिखित शिकायत नहीं होगी तब तक कार्रवाई नहीं हो सकते। लंबी दूरी रूट के बसों में अधिक विवाद परमिट परिचालन का विवाद अधिकतर लंबी दूरी के बसों में हो रहा है। पटना, बेतिया, भिट्ठामोड़, सिल्लीगुड़ी, जयगांव, पूर्णिया, राची व बोकारो आदि की बसों में यह विवाद अधिक है।

अन्य क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से निर्गत परमिट एवं उस पर तिरहुत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के काउंटर सिग्नेचर नहीं होने की वजह विवाद की जड़ माना गया है। बताया जाता है कि एक से अधिक बसों के एक ही टाइमिंग पर परिचालन की स्थिति से ऐसा हो रहा है। परमिट विवाद की शिकायत क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार तक पहुंचने के बाद भी अधिकारी मौन है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने आवेदन देकर परमिट विवाद से अवगत कराते हुए मामले की जांच करने व विवाद को खत्म करने का अनुरोध किया था, मगर अब तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।