• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भूमि विवाद निस्तारण के लिए 22 टीमों का गठन

Posted on: Fri, 23, Feb 2018 9:09 AM (IST)
भूमि विवाद निस्तारण के लिए 22 टीमों का गठन

मऊः (सईदुज़्जफर) उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर ’’श्रावस्ती मॉडल’’ के तहत भूमि विवादो के निस्तारण के लिए जनपद के 11 थानो में 22 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों द्वारा गावों में जाकर भूमि विवादो का निस्तारण किया जा रहा है। दिनांक 23 फरवरी, 2018 को सहादतपुरा, सारहू, छिछोरकरौदी, जगरनाथपुर, ओन्हईच, बेलचैरा जहांगीराबाद भटकृआपट्टी दयाराय, महुवार बसगितिया, पदमीडाड़ कासीमपुर, बहोरमपुर, चक अहिरानी, रौदा भगवानपुर, मदापुर समसपुर, सरायसादी, विक्रमपुर, चकसुरहुरपुर, बडार, महासो, बहलोलपुर, भोगवाजलालपुर गांवों में कल टीमें जाकर मामलों का निस्तारण करेंगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी थानों से प्रातः 10ः00 बजे टीमों गांव में पहुच जाये तथा सभी टीमें मौके पर सभी मामलों का निस्तारण करें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।