• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

जुलूस को रोका, सड़क पर लगाया धरना

Posted on: Tue, 06, Feb 2018 10:09 AM (IST)
जुलूस को रोका, सड़क पर लगाया धरना

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) ऐटा-सिंगरासर माइनर के निर्माण की मांग को लेकर आज टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के आह्वान पर ठुकराना गांव में जनसभा आयोजित की गई। आंदोलनकारियों ने थर्मल में लगाई गई धारा 144 को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस जाब्ते के आगे वे सफल नहीं हो पाये।

कुछ आंदोलनकारी नेता बैरिकेटिंग में घुसने लगे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ा और वापिस उन्हें पीछे धकेल दिया। कईं वक्त तक आपस में कहा-सुनी हुई, लेकिन बाद में वे वहीं सड़क पर धरना लगाकर बैठ गये। पुलिस ने थर्मल से आधा किलोमीटर पहले ही सभी किसानों को रोक लिया। किसानों ने राज्य सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ठुकराना में हुई सभा में का. हेतराम बेनीवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसानों को पानी नहीं देना चाहती।

आंदोलन को कुचलने के लिए हर हथकंडे अपना रही है और किसान अपने हक का पानी लेकर रहेगा। किसान सभा के राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य का. श्योपतराम मेघवाल ने कहा कि सिंचाई मंत्री किसानों को झूठे लारे दे रहे हैं। अब किसान इनके आश्वासनों में आने वाला नहीं है। उपचुनावों में जनता ने इन्हें आइना दिखा दिया हैं। 12 बजे ठुकराना से नेताओं की अगुवाई में किसान नारेबाजी करते हुए थर्मल की ओर बढ़े। जहां इन्हें आधा किलोमीटर पहले ही रोक लिया गया। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर ही सभा शुरू कर दी गई।

थर्मल की कर दी गई थी बैरिकेटिंगः प्रशासन की ओर से थर्मल की पूरी तरह से बैरिकेटिंग की गई, ताकि कोई भी आंदोलनकारी अंदर न घुस पाये और चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गय। इसके अलावा चार कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये। अतिरिक्त कलक्टर चांदमल वर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्था सम्भाली। कलक्टर-एसपी सहित कईं आलाधिकारी मौके पर रहे। जिला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर रविवार शाम को ही थर्मल पहुंच गये थे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा रखा जा सके। आज सुबह जिला कलक्टर ज्ञानाराम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडे ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सुबह आठ बजे ही किसानों का ठुकराना में पहुंचना श्ुरू हो गया था। सूरतगढ़ टिब्बा क्षेत्र के करीब 53 गांवों के किसानों ने आज यहां अपनी एकजुटता का परिचय दिया। हालांकि पिछले आंदोलनों की तुलना में इस बार भीड़ कम रही। इस मौके पर माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, अगुवा नेता श्योपतराम मेघवाल, सत्यप्रकाश सिहाग, ओम राजपुरोहित, डूंगरराम गेदर, राजू जाट, मंगेज चौधरी, बनवारी थोरी, परमजीत सिंह रंधावा, गंगाजल मील, महीपाल सारस्वत, राकेश बिश्रोई आदि काफी संख्या में नेताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई और किसानों को सम्बोधित किया।

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद, नहीं तोडऩे दी धारा 144

ऐटा-सिंगरासर संघर्ष समिति के थर्मल घेराव के आह्वान को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। हालत यह थी कि आंदोलनकारी कम और पुलिसकर्मी अधिक थे। गत दिवस ही जिला प्रशासन की ओर से थर्मल के पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी। हालांकि इसे आंदोलनकारियों द्वारा तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन भारी पुलिस जाब्ते के आगे उनकी एक ना चली। पुलिस प्रशासन ने उन्हें थर्मल से आधा किलोमीटर पहले ही रोक लिया।

यह रही सुरक्षा व्यवस्था

श्रीगंगानगर। स्पेशल टास्क फोर्स, आरएसी, हाड़ारानी बटालियन, ब्लैक कैट कमांडो, मोबाइल गश्ती दल, सादा वस्त्रधारी सुरक्षाकर्मियों के साथ वज्रवाहन, अग्निवर्षा वाहन, वाटर कैनन, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल आदि शामिल रहे। इसके अलावा पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। थर्मल के चारों तरफ धारा 144 लागू करने के साथ-साथ बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों से छह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 21 उपाधीक्षक, करीब दो दर्जन थानाप्रभारियों सहित लगभग दो हजार जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार