• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रिण्ट रेट से अधिक मूल्य में बेंची जा रही शराब

Posted on: Sat, 08, Jul 2017 8:59 AM (IST)
प्रिण्ट रेट से अधिक मूल्य में बेंची जा रही शराब

पिहानी, हरदोईः (प्रदीप सोनी) कस्बे में संचालित शराब की दुकानों में मुख्यतः पिहानी हरदोई बस स्टॉप पर संचालित वियर शॉप तथा अन्य कई दुकानों पर कारोबारी शराब की बोतल को प्रिंट रेट से पांच दस रुपए ज्यादा बढ़ा कर बेंच रहें हैं। वियर की दुकानों पर सुविधा मॉडल शॉप की दुकान खुलने बंद होने का कोई समय नहीं। जब मूंड बने चले जाओ। शराब ले आओ। दुकान हर समय खुली ही मिलेगी। यदि हिसाब लगाया जाए तो वर्ष भर में इन शराब माफियाओं की लाखों रुपये की काली कमाई इन्हीं पांच दस रुपए अतिरिक्त लेने से ही हो जाती है।

यह आबकारी विभाग तथा प्रशासन की अनदेखी का असर नहीं तो और क्या कहा जाए जोकि कस्बा पिहानी में मोहल्ला कोटकला के अंतर्गत सल्लिया पिहानी मैन रोड पर स्थित बड़ा चौराहा के निकट वर्षों से नागर मोहल्ले की शराब दुकान धड़ल्ले से बस्ती के अंदर ही संचालित है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों में बस्ती के अंदर या धार्मिक स्थल तथा पाठशालाओं के आसपास खुलेआम शराब न ही बिक्री की जाएगी और न ही उसका सेवन किया जाएगा। लेकिन यह महज औपचारिकता बनकर रह गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो