• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राजकमल पैलेस में सेक्स रैकेट, अर्धनग्न मिली लड़कियां

Posted on: Wed, 24, Aug 2016 2:34 PM (IST)
राजकमल पैलेस में सेक्स रैकेट, अर्धनग्न मिली लड़कियां

बाराबंकी: शहर के राजकमल पैलेस होटल में पुलिस ने आज मुखबिर की सुचना पर छापामारी की जिसमे होटल से एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ, पुलिस ने सात युवक-युवतियों को अश्लील हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, होटल के सभी कमरे इन लोगो ने बुक करा रखे थे ,पुलिस ने जब छापा मारा तो ये सभी लोग अप्पतिजनक रूप में थे,होटल के संचालक और स्टाफ पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया था,पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी और पूछ ताछ जारी है।

सी ओ सिटी श्रीपाल यादव ने बताया की किसी व्यक्ति का फ़ोन आया उसने बताया की राजकमल पैलेस में कुछ लोग है जो अश्लील हरकत कर रहे है ,सुचना पर पुलिस भेजी गयी जिसमे सात लड़के और सात लडकिया पकड़ी गयी है ,इसकी जांच की जा रही है, राजकमल पैलेस में पकडे गया सेक्स रैकेट में महिला पुलिस की लापरवाही के चलते पकड़ी गयी लड़कियों में एक लड़की ठीक से कपडा भी नहीं पहना है, उसे महिला पुलिस ने अर्ध नग्न अवस्था में होटल से लाकर पुलिस की जीप में बैठा दिया था




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।