• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवैध खनन पर चला डंडा, 4 गिरफ्तार

Posted on: Sat, 30, Apr 2016 9:19 PM (IST)
अवैध खनन पर चला डंडा, 4 गिरफ्तार

कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में अबैध बालू खनन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहद थानाध्यक्ष जटहाबाजार राणा राजेश सिंह 27-04-2016 को मय हमराही के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व रात्रिगस्त में मामूर थे, कि जरिये मुखविर सूचना मिली कि अबैध बालू खनन हो रहा है। जिसमें 04 अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र शिव नरायण यादव, देव नरायण उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. विन्ध्याचल, कमलेस साहनी पुत्र सुख्खल साहनी साकिनान कटाई भरपुरवा थाना जटहाबाजार जनपद कुशीनगर, अंगद कुमार पुत्र प्रेम चैधरी साकिन समदेउरवा थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज का शातिर तस्कर अबैध बालू खनन करवा रहा है। मय हमराही रात्रि 24.00 बजे नरायणी नदी के पेटी से अबैध बालू खनन करवा कर जे0सी0बी0 से लोड़ कर रहा था कि पुलिस टीम ने 03 अदद मोटर साइकिल, 02 ट्रक अबैध बालू, 1 अदद जे.सी.बी. मशीन सहित एक बारगी दबिश देकर सभी को पकड़ लिया। फर्द बरामदगी के आधार पर अंगद कुमार उपरोक्त के विरुध्द अबैध खनन अधिनियम व 207 एम.वी. एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। इनकी गिरफ्तारी जनपद पुलिस के लिए बहुत बडी उपलब्धि है एंव इसके गिरफ्तार होने से अबैध बालू खनन के तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश