• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्या से गुस्सायी भीड़ ने सपा विधायक की गाड़ी फूंकी

Posted on: Thu, 11, Feb 2016 1:36 PM (IST)
हत्या से गुस्सायी भीड़ ने सपा विधायक की गाड़ी फूंकी

इलाहाबादः इलाहाबाद के हांडिया में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग में प्रधान के बेटे की हत्या के बाद बुधवार को भीड़ आक्रोशित हो गई। गुस्सायी भीड़ ने कई दुकानों में पथराव किया और तोड़-फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने हांडिया से सपा विधायक प्रशांत सिंह की गाड़ी भी फूंक दी। पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। सरायइनायत में ब्लॉक चुनाव के 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें दोनों तरफ से कई राऊंड गोलियां चली थीं।

इस बीच 32 साल के देवेंद्र सिंह को एक गोली लग गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक देवेंद्र डुबकी कला के रहने वाले हंडिया के प्रधान यज्ञ नारायण सिंह का बेटा था। प्रत्याशी डब्बू ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी से जीत गया। इसके बाद गलत काऊंटिंग की बात कहकर री-काऊंटिंग कराई गई।

इसमें डब्बू के 8 वोट कैंसिल कर दिए गए, जिससे वह हार गया, इससे डब्बू के समर्थक आक्रोशित हो गए और दूसरे पक्ष के लोगों से जा भिड़े। दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग की गई। इस दौरान गोली लगने से देवेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार