• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

लोक अदालत में 39 वादों का निस्तारण

Posted on: Sat, 17, Oct 2015 7:25 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष /जिला जज महोदय सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 39 वादों का निस्तारण किया गया। जिला प्राधिकरण के सचिव रीतेश कुमार श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि मान्नीय जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी ने एक मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कर 1,25,000=00( एक लाख पच्चीस हजार प्रतिकर एवार्ड किया)। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा तिवारी ने 17 फौजदारी वादों का निस्तारण किया तथा 41,800=00 अर्थदण्ड वसूला ।

सिविल जज(सी0डि0), पिथौरागढ़ ने अपने न्यायालय से सम्बन्धित एक वैवाहिक वाद का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया। इस मामले में पिछले आठ वर्षो से अलग- अलग रह रहे पति पत्नी विनीता देवी तथा गणेश राम का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के सचिव रीतेश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों से आपस में समझौता करवाया गया जो अब साथ रहने तथा दाम्पत्य जीवन का निर्वहन करने को तैयार हैं । इस समझौते से पक्षकारों के वैवाहिक जीवन से उत्पन्न दो बच्चे गायित्री उम्र 10 वर्ष तथा गौरव उम्र 08 वर्ष का भी भविष्य अच्छा होगा और इन्हें अपने माता-पिता का सहारा ,लाड- प्यार मिलेगा तथा इनकी शिक्षा दीक्षा भी सही से हो पाएगी। इस मामले को सुलह-समझौते द्वारा निपटाने में पक्षकारों के अधिवक्ता प्रमोद पन्त एवं कौस्तुभानन्द पन्त का भी सराहनीय सहयोग रहा। सिविल जज(जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट डीडीहाट रवि प्रकाश ने 18 फौजदारी वादों का निस्तारण किया तथा 25,600=00 अर्थदण्ड वसूला। उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट प्रमोद कुमार ने 05 फौजदारी वादों का निस्तारण किया। लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायिक अधिकारियों ,अधिवक्ताओं, कर्मचारियों आदि ने सहयोग प्रदान किया ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।