• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध

Posted on: Fri, 26, Apr 2024 4:13 PM (IST)
भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। गुजरात की जीवन रेखा माने जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 50.93 प्रतिशत तक भरा होने से अभी भी पूरे गुजरात को सिंचाई व पीने का पानी देने में बांध पूरी तरह से सक्षम चल रहा है। दूसरी ओर इस साल मानसून के अच्छा होने की सूचना से बांध फिर एक बार 138.68 मीटर के स्तर तक भर जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

भीषण गर्मी पड़ रहे होने से राज्य के विविध जलाशयों व बांधों के पानी का स्तर तेजी से घट रहा है मगर नर्मदा बांध अभी भी पचास प्रतिशत तक भरा हुआ है जिस कारण चिंता की कोई बात नही दिख रही है। नर्मदा बांध से अभी भी पूरे गुजरात व पड़ोसी राज्य राजस्थान को पानी दिया जा रहा है। बांध के उपरी इलाके से पानी की आवक होने से बिजली का भी उत्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में मध्यप्रदेश को 57 प्रतिशत,महाराष्ट्र को 27 प्रतिशत व गुजरात को सोलह प्रतिशत बिजली मिल रही है। बांध में शुक्रवार तक 1118.03 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी का संग्रह रहा।

बांध का जलस्तर 119.3 मीटर रहा। सितंबर 2023 में बांध से एक ही रात दस लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई थी। इस साल भी ज्यादा बरसा के होने की संभावना से बांध एक बार फिर से अपने सर्वोच्च जलस्तर को पार कर लेगा। बांध में ज्यादा पानी की आवक हुई तो कितना पानी व कब छोड़ा जाये सहित बातों की सूचना प्रदान की गई है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के बांधों में बिजली उत्पादन केन्द्रों के चल रहे होने से बांध में बीस हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। पिछले साल 17 सितंबर को बांध अपनी सर्वोच्च उंचाई 138.68 मीटर को छू लिया था। सात माह बाद बांध का जलस्तर 119 मीटर तक पहुँच गया है। बरसात का मौसम जमने में अभी दो माह का वक्त बचा है एैसे में बांध के जलस्तर में गिरावट आने वाली है।

2.75 मिलियन बिजली का उत्पादन

नर्मदा बांध के अभियंता आर.जी.कानूगो ने कहा कि नर्मदा बांध 50.93 प्रतिशत तक भरा है व उपरी इलाके से पानी की आवक 20926 क्यूसेक हो रही है। बांध के रिवर बेड व कैनाल हेड दोनो पाँवर हाउस को चलाया जा रहा है। वर्तमान में 2.75 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। पानी की आवक के हिसाब से टबाईन को चालू किया जाता है। 2024 में भी नर्मदा बांध पूरी उंचाई 138.68 मीटर तक भर जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी