• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोण्डा में पुल की रेलिंग से लटकती मिली सराफा कारोबारी की लाश

Posted on: Wed, 17, Apr 2024 9:16 AM (IST)
गोण्डा में पुल की रेलिंग से लटकती मिली सराफा कारोबारी की लाश

यूपी डेस्कः गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उसका शव चमदई नदी के पुल की रेलिंग पर लटका दिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई है।

वहीं हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। मौके पर सर्राफा कारोबारी की बाइक खड़ी मिली है, जबकि शव के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा गांव का रहने वाला संजय सोनी (36) वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा बाबा कुटी पर सर्राफा की दुकान करता था। यहीं पर उसने अपना आवास भी बना रखा था। सोमवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद वह अपने पैतृक गांव बनकटवा जाने के लिए घर से निकला था। झिलाही वजीरगंज मार्ग पर स्थित चमदई नदी के पास अज्ञात बदमाशों ने संजय की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका शव पुल की रेलिंग से लटका कर फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह राहगीरों ने पुल की रेलिंग पर सर्राफा कारोबारी का शव लटकता देख तो इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल इ‌सकी जानकारी कारोबारी के परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलिंग से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। मृतक संजय की बाइक पुल पर खड़ी मिली है जबकि उसी के बगल एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला है। पुलिस पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी