• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेसिक शिक्षा के शारदा योजना के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

Posted on: Fri, 22, Mar 2024 5:18 PM (IST)
बेसिक शिक्षा के शारदा योजना के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

बस्ती। बीआरसी हरैया के सभागार में चल रहे आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु प्रधानाध्यापकों के तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में शुक्रवार को विषय ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जानकारी दी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष आयु के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन करके और उनकी उपस्थिति का विशेष ध्यान दिया जाए।

कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चों की बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रशिक्षण के संदर्भदाता एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध और जिला मास्टर ट्रेनर रवीश कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के अनेक तरीके बताए। संदर्भदाताओं द्वारा हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विषय के अंतर्गत रुचिकर शिक्षा कैसे दी जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर रामसागर वर्मा, नरेन्द्र पाण्डेय, दुखरण शुक्ल, सर्वदेव सिंह, आनन्द सिंह डेविड, इश्तियाक अहमद, प्रवीण सिंह, प्रशान्त मणि सिंह, अरुण द्विवेदी, सर्वेश, विश्वजीत, नीलम सिंह, चंदारानी, भारती शुक्ला, निरुपमा तिवारी, सोनिया, रूपम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।