• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अचानक सामने आया जानवर, तालाब में गिरी कार, 6 की मौत

Posted on: Mon, 05, Feb 2024 10:48 AM (IST)
अचानक सामने आया जानवर, तालाब में गिरी कार, 6 की मौत

यूपी डेस्कः छुट्टा जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की योगी सरकार की इच्छाशक्ति क्षीण हो चुकी है। रोजाना भयानक हादसे हो रहे हैं, लोग जांन गंवा रहे हैं लेकिन सरकार के प्रयास बेनतीजा हैं। ताजा मामला कानपुर देहात का है। यहां रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण अचानक गाड़ी के सामने जानवर का आ जाना बताया जा रहा है।

हादसे के वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में 8 लोग सवार थे। सभी एक तिलक समारोह से इटावा से लौट रहे थे। तभी रात करीब 2 बजे सिकंदरा के संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास कार बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार से सभी को निकाला। सभी को सिकंदरा सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक विकास (42), खुशबू (17), प्राची (13), संजय उर्फ संजू (55), गोलू (16) और प्रतीक (10) को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुर्रा गांव के विराट (18) और वैष्णवी (16) का इलाज चल रहा है।

सिकंदरा के संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास जिस जगह पर घटना हुई है। वहां पर अंधा मोड़ है और आसपास तालाबों में पानी है। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरकर डूब गई। जिससे कार में पानी भर गया और चीख पुकार मच गई। तालाब में कार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार पानी में डूब रही है और लोग चिल्ला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तुंरत घटना की सूचना पुलिस को दी। कार के तालाब में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाई।

इसके बाद कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर सिकंदरा सीएचसी ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया और 2 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर लिया। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा निवासी पंकज शर्मा रिश्तेदारों और परिवार के साथ बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए इटावा के फूंक गांव गए थे। पंकज शर्मा ने बताया कि गाड़ी नाले में गिरकर डूब गई। गाड़ी में 8 लोग बैठे थे। जिसमें चचेरा भाई, चाचा और रिश्तेदार थे। कार में मेरे भी 2 बच्चे थे, जो बच गए हैं। बच्चों ने बताया कि सामने से कोई जानवर आ गया। जिससे टकराने के बाद कार नाले में गिर गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।