• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नवरात्रि के भीतर सौ करोड़ रुपए के कारोबार होने की संभावना, आगामी तीन दिन महत्वपूर्ण

Posted on: Sun, 22, Oct 2023 9:56 PM (IST)
नवरात्रि के भीतर सौ करोड़ रुपए के कारोबार होने की संभावना, आगामी तीन दिन महत्वपूर्ण

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच में नवरात्रि के नौ दिन मे रियल ऐस्टेट, आटो मोबाईल व ईलेक्ट्रानिक सेक्टर में सौ करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए का कारोबार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि अभी तक चालीस प्रतिशत तक का कारोबार हो चुका है वहीं नवमी दशमी का दिन काफी ज्याद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन दिनों मे साठ से सत्तर प्रतिशत तक का कारोबार होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. मोबाईल फोन के व्यापार में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। इस साल जिले में 25 करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाईल फोन की बिक्री होने का अनुमान है। कोरोना की महामारी के बाद अर्थव्यवस्था की गाड़ी पूरी तरह से पटरी पर आ गई है। दो साल से कम ग्राहकी होने से व्यापारियों की दीवाली व नवरात्रि बिगड़ जा रही थी मगर इस साल नवरात्रि से ही व्यापारियों की दशा सुधरती दिख रही है।

कोरोना काल से बाहर आने के बाद लोग भी अब पूरे उत्साह से पर्व को मनाने लग गये हैं व इसका सीधा असर रियल ऐस्टेट,ईलेक्ट्रानिक व आटो मोबाईल सेक्टर में देखने को मिल रहा है। मोबाईल के व्यापारी अशोक रावल ने बताया कि पिछले साल जिले में लगभग 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का मोबाईल बिका था मगर इस साल नवरात्रि में 25 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करेगा। ग्राहक खास करके 15 से 20 हजार व 20 हजार से 30 हजार रुपए की रेंजवाला फोन ज्यादा खरीद रहे हैं। नवरात्रि का बाजार देखते हुए दीवाली में खरीदी के बढऩे की उम्मीद की जा रही है।

मोबाईल के अलावा ईलेक्ट्रानिक के अन्य आईटमों की भी खरीदी देखने को मिल रही है। आटो मोबाईल क्षेत्र के साथ जुड़े एक वितरक ने बताया कि जिले में 400 से ज्यादा कार की बिक्री होने का अनुमान है। ग्राहक 8 लाख से लेकर 20 लाख तक की कार खरीद रहे हैं। प्रेट्रोल व डीजल का दाम भले ही बढ़ रहा है मगर इसके सामने कार की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी तरह से 1000 के करीब बाईको की भी बिक्री होगी। रियल ऐस्टेट से जुड़े लोगो ने बताया कि भरुच में दो साल से मकानों की बुकिंग में उछाल देखने को मिल रहा है। खास करके तवरा रोड़ पर बन रहे फ्लैट व सोसायटी मे मकानों की बुकिंग ज्यादा हो रही है। नवरात्रि में ही 100 से ज्यादा मकान बुक हो चुके हैं। अब दीवाली मे भी लोग ज्यादा मकान बुक कराये एैसी संभावना है। पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार अच्छा चल रहा है।

कारोबार की संभावना

रियल ऐस्टेट 25 करोड़ से ज्यादा, ईलेक्ट्रानिक्स 25 करोड़ से ज्यादा, फोर व्हील 35 करोड़ से ज्यादा, टू व्हीलर 15 करोड़ से ज्यादा। नंबर प्लेट के नियमो की वजह से हुई अग्रिम बुकिंग। सरकार की ओर से नंबर प्लेट को लेकर नियम बनाया गया है कि शो रुम मे से नंबर प्लेट के बिना कोई भी वाहन बाहर नही निकलेगा जिस कारण लोग एडवांस में अपने वाहनों को बुक करा लिए हैं। Possibility of business worth Rs 100 crore during Navratri, next three days are important




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड