• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया नरसंहार मामले में अफसरों पर चला योगी का चाबुक, डीएम, एसपी को अभयदान

Posted on: Thu, 05, Oct 2023 11:00 PM (IST)
देवरिया नरसंहार मामले में अफसरों पर चला योगी का चाबुक, डीएम, एसपी को अभयदान

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुये नरसंहार मामले में आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाबुक आखिर चल ही गया। इस घटना में 6 लोगों की जान चली गयी थी। सीएम ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए गुरुवार की शाम को एसडीएम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और कोतवाल सहित 12 लापरवाह और ग़ैर ज़िम्मेदार लोक सेवकों को निलंबित किए जाने का फरमान जारी कर दिया।

हालांकि देवरिया के डीएम, एसपी को शासन ने अभयदान दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। देवरिया में रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या मंगलवार को कर दी गई थी। जबकि इससे पहले इसी मामले में एक अन्य को भी मौत के घाट उतारा जा चुका था। कुल 6 लोगों की मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री काफी नाराज हुए थे और उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के प्रमुख सचिव तथा विशेष एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को हेलीकॉप्टर से देवरिया भेजा था।

इन दोनों अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदार एवं लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आदेश जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि चर्चित एसडी एम योगेश कुमार गौड़ जिन्हें कुछ दिनों पहले देवरिया सदर एसडीएम से हटकर रूद्रपुर भेजा गया था उन्हें एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही पूर्व में आइजी आरएस के संदर्भों में शिकायत निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए जाने पर कांस्टेबल कैलाश पटेल, कांस्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उप निरीक्षरक सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को भी निलंबित किए जाने का आदेश पारित किया गया है। इसके अलावा रूद्रपुर में पूर्व में उप जिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाहीं हेतु संस्तुति की गई है। जबकि सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू किए जाने हेतु आदेश निर्गत किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया गया है। दूसरी तरफ रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान तहसीलदार केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय की गई है। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के भी विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में शासन से एसडीएम, सीओ व दो तहसीलदार तथा कोतवाल सहित 12 कर्मियों को निलंबित किये जाने सम्बन्धी खबर की पुष्टि की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।