• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 5 गिरफ्तार

Posted on: Mon, 18, Sep 2023 6:06 PM (IST)
देवरिया में एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 5 गिरफ्तार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में सोमवार पुलिस ने लगभग 8 किलो वजन की एक अष्टधात की भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद की है जिसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। लेकिन मूर्ति की बरामदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने सोमवार को बताया कि थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा नदावर पुल के पास एक इनोवा चार पहिया वाहन से उक्त मूर्ति को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रमाकान्त कुशवाहा पुत्र स्व0 छठ्ठू कुशवाहा निवासी थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया, आकाश यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, सतीशचन्द्र ध्यानी पुत्र स्व0 फिरंती राम निवासी थाना सराय ख्वाजा जनपद आजमगढ़, राधेश्याम गौतम पुत्र स्व0 कन्हैया लाल निवासी थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, प्रशान्त पाटिल पुत्र विक्रम पाटिल निवासी-धरमपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

चार पहिया वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सलेमपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। लेकिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में पूछे जाने पर सलेमपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि दो अभियुक्त आजमगढ़ के हैं और दो अभियुक्त जौनपुर जिले के हैं तथा एक अभियुक्त देवरिया जिले का है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में देवरिया जिले के दो व्यक्ति एवं आजमगढ़ जिले के तीन व्यक्तियों का उल्लेख किया गया है। यहां इस बात का भी उल्लेख करना जरूरी है कि पुलिस ने बरामद वाहन का नंबर और उसके के मालिक का जिक्र नहीं किया है। पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में इस बात का भी उल्लेख नहीं किया है कि मूर्ति चोर इस मूर्ति को कहां से चुराए थे और कहां लेकर जा रहे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।