• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

उद्योगपति से रंगदारी मांगने वाले चार पत्रकारो के खिलाफ मामला दर्ज

Posted on: Thu, 15, Jun 2023 8:49 AM (IST)
उद्योगपति से रंगदारी मांगने वाले चार पत्रकारो के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर के एक उद्योगपति से रंगदारी मांगने करने वाले चार पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरु की है। चारों पत्रकारों में एक महिला भी शामिल रही। मिली खबर के अनुसार अंकलेश्वर में रहने वाले एक उद्योगपति को डरा धमका कर रुपए देने की मांग करने के मामले में पुलिस ने चार पत्रकार विनोद जाधव, भरत मिस्त्री, महेन्द्र वसावा व सूनीता बेन पटेल के खिलाफ अवैध धन वसूली का मामला दर्ज किया है। पकड़े गये पत्रकार में विनोद जाधव भाजपा एससी मोर्चा का जिला मंत्री रहा व भरत मिस्त्री भाजपा आईटी सेल का सदस्य रहा। महिला पत्रकार सुनीता बेन पटेल जांच अधिकारी बन कर उद्योगपति के पास धनवसूली करने गई थी।

फर्जी पत्रकारों की भरमार

भरुच जिले में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ देखने को मिल रही है। विविध यू टयूब चैनल व अपना यू टयूब चैनल बनाकर माईक व लोगो लेकर सुबह से ही फील्ड में निकल कर धनवसूली का काम इन फर्जी पत्रकारों की ओर से किया जा रहा है व पत्रकारिता का चीरहरण करने का काम किया जा रहा है। फर्जी पत्रकारों की वजह से सच्ची पत्रकारिता को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगो की नजर में भी पवित्र माने जाने वाला पत्रकारिता का पेशा भी बुरी तरह से बदनाम हो रहा है। अपने को पत्रकार बताने में भी सच्चे पत्रकारों को शर्म का अहसास हो रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।