• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

यूपी के कारोबारी से छपरा में 60 लाख का सोना एवं 5 लाख नगदी लूट कांड का खुलासा, वर्दी पर लगा दाग

Posted on: Mon, 26, Sep 2022 10:27 AM (IST)
यूपी के कारोबारी से छपरा में 60 लाख का सोना एवं 5 लाख नगदी लूट कांड का खुलासा, वर्दी पर लगा दाग

बिहार डेस्कः राजधानी पटना से बड़ी खबर है। बिहार पुलिस की वर्दी पर बहुत गहरा दाग लगा है। जवानों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की बात सामने आई है. बीएसएपी यानी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान शशि भूषण सिंह और पंकज कुमार को लूट कांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना छपरा में हुई थी। पिछले 5 सितंबर को बरेली के कारोबारी से 60 लाख के जेवर और 5 लाख नगद लूट लिये गए थे।

इसी मामले में इन दोनों जवानों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को बीएसपी के कांस्टेबल शशि भूषण सिंह के पटना के रूपसपुर इलाके से अपहरण की बात सामने आई थी लेकिन देर रात पटना के एसएसपी ने अपहरण की बात से इनकार किया। दरअसल शशि भूषण सिंह को छपरा पुलिस की टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था बाद में शशि भूषण की निशानदेही पर पंकज की गिरफ्तारी हुई। हैरानी की बात है कि इन दोनों ने पुलिस की वर्दी में ही यूपी के कारोबारी से लूटपाट की थी।

शशि भूषण सिंह को देर रात पटना के रूपसपुर इलाके में लाया गया और परिजनों से मिलवाया गया। शशि भूषण की निशानदेही पर आरा में भी छापेमारी कर लूट का सोना बरामद किया गया है। गिरफ्तार पंकज के संबंध कई जिलों के अपराधियों से बताये जा रहे हैं। इतने बड़े खुलासे के बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कैंप कार्यालय में खामोशी छा गई है। ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि उनमें इस बात की शर्मिंदगी है कि उनके ही साथी अपराधियों की तरह बीच सड़क पर लूटपाट कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामभक्त, दूसरी तरफ रामद्रोही आधी आबादी ने लगाया जोर, कहा फिर सांसद बनेंगे हरीश बड़े नेताओं को बुलाने में कमजोर पड़ रहा है इंडिया अलायंस ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने सफाईर्मी को धमकाया, बूथ नही जिताया तो जान से मार देंगे, पीड़ित मांग रहा इंसाफ राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाना चाहती है कांग्रेस- प्रधानमंत्री जीत का रिकर्ड बनायेगा इंडिया गठबंधन- बसंत चौधरी पीएम के आगमन पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हाउस अरेस्ट Deoria: योगी सरकार में रिकार्ड बना रहे हैं पुलिस कस्टडी में मौत के मामले Siddharth Nagar: सीएम योगी के सामने मंच पर गिर पड़े सांसद जगदम्बिका पाल