• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रयागराज में ट्रक ने छात्र को कुचला, देर रात तक हुआ हंगामा

Posted on: Mon, 27, Jun 2022 10:21 AM (IST)
प्रयागराज में ट्रक ने छात्र को कुचला, देर रात तक हुआ हंगामा

प्रयागराजः यूनिवर्सिटी चौकी के सामने रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने प्रतियोगी छात्र काशी प्रसाद (24) को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के गुस्साए छात्रों ने प्रयागराज-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सीओ कर्नलगंज कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया।

तब जाकर रात करीब 1 बजे ट्रैफिक शुरू हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SRN हॉस्पिटल भेज दिया है। काशी प्रसाद प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा का रहने वाला था। वह रविवार को पीजीटी भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कटरा में नलिनी फोटो स्टेट के पास आया था। फॉर्म फिल करने के बाद रात 11:30 बजे के करीब वह बाइक से एलनगंज में रहने वाले अपने दोस्त के घर जा रहा था। अभी वह यूनिवर्सिटी चौकी के पास पहुंचा था कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे ताराचंद हॉस्टल के छात्रों ने अपने साथियों को इसकी सूचना दी तो बड़ी संख्या में हॉस्टल के स्टूडेंट्स सड़क पर आ गए। इसके बाद बैंक रोड चौराहे पर जाम लगा दिया। छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान, जॉर्ज टाउन कर्नलगंज, शिवकुटी, दारागंज, सिविल लाइंस, कोतवाली समेत कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उन्हें समझाया। छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी के आसपास का इलाका होने के बावजूद इस मार्ग पर ड्राइवर बेकाबू रफ्तार से ट्रक दौड़ाते हैं। इससे यहां हादसे होने का खतरा रहता है। छात्रों ने मांग की कि खतरे को देखते हुए इस मार्ग पर भारी कॉमर्शियल वाहनों के आने-जाने की रोक लगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध