• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दशरथ की जान चली गयी, दर्शक तालियां बजाते रहे

Posted on: Sun, 17, Oct 2021 1:35 PM (IST)
दशरथ की जान चली गयी, दर्शक तालियां बजाते रहे

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) दशरथ की जान चली गयी और दर्शक तालियां बजाते रहे। जी हां ये ये किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नही हकीकत है। यूपी के बिजनौर में हसनपुर गांव में चल रही रामलीला के दौरान दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत हो गई। दर्शक काफी देर में समझ पाये। डायलॉग बोलते हुए कलाकार मंच पर गिर पड़ा। रामलीला देख रहे दर्शकों को लगा कि वह अभिनय कर रहा है।

वे यह देखकर तालियां बजाने लगे। उन्हें पता चला कि कलाकार की वाकई मौत हो गई तो माहौल गमगीन हो गया। यहां सप्तमी से दशहरा तक रामलीला हुई थी। इसमें पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे। मंचन के दौरान पिता की आज्ञा से राम, सीता और लक्ष्मण वनवास चले गए। दशरथ बने राजेंद्र ने महामंत्री सुमंत को भेजा कि वे उन्हें जंगल दिखाकर वापस ले आएं। सुमंत को राम के बिना आता देख राजा दशरथ भावुक हो गए। भगवान श्रीराम के वियोग में वे राम-राम चिल्लाने लगे। दो बार राम-राम कहते हुए अचानक मंच पर गिरे और उनकी मौत हो गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत