• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कांग्रेस की बैठक में किसानों के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने पर जोर

Posted on: Wed, 20, Jan 2021 6:04 PM (IST)
कांग्रेस की बैठक में किसानों के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने पर जोर

बस्तीः बुधवार को कांग्रेस कार्यालय पर किसान कांग्रेस की बैठक जिलाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लाक स्तर पर किसान कांग्रेस के गठन, किसान समस्याओं के समाधान हेतु रणनीति बनाकर संघर्ष, गन्ना मूल्य बकाया भुगतान दिलाने, गन्ना मूल्य निर्धारित किये जाने, धान खरीद को पारदर्शी बनाने आदि मुद्दों पर विचार कर निर्णय लिये गये।

किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र आनन्द मिश्रा ने कहा किदेश का किसान आज दिल्ली बार्डर पर एकजुट होकर अधिकार मांग रहा है किन्तु केन्द्र की मोदी सरकार उन्हें आतंकी, खालिस्तानी घोषित करने, सुरक्षा एजेन्सियों से किसानों को उत्पीड़ित कराने में लगी है, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। किसान हितों के लिये पार्टी का संघर्ष और समर्थन किसानों को जारी रहेगा।

कहा कि पिछले तीन वर्षो से उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य वृद्धि नहीं की गई और न ही गन्ना मूल्य निर्धारित किया गया, चीनी मिलों पर किसानों को अरबों रूपया बकाया है और भाजपा सरकारें किसानों की आय दो गुना करने का ढिढोरा पीट रही है। किसान बखूबी जानते हैं कि उनका हितैषी कौन है। बैठक को किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी जोन श्रीप्रकाश सिंह, प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह, जयन्त चौधरी, शिव विभूति मिश्र, किसान कांग्रेस महासचिव विवेकानन्द मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुये संगठन के मजबूती पर जोर दिया। बैठक में अमर देव सिंह, डा. दीपेन्द्र सिंह, सूर्यमणि पाण्डेय आदि शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।