• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोष्ठी में किसानों को बताया गया उन्नति खेती का तरीका

Posted on: Mon, 26, Oct 2020 6:00 PM (IST)
गोष्ठी में किसानों को बताया गया उन्नति खेती का तरीका

हर्रैया, बस्तीः नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलाजी के सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के तहत सोमवार को ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें किसानों को उन्नत खेती का तरीका बताया गया। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के मंडल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि फसलों से अधिक उत्पादन लेने के लिए मृदा का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।

वर्तमान में रासायनिक उर्वरक आधारित खेती के कारण मृदा स्वास्थ्य में गिरावट के साथ फसलों की उत्पादकता में भी कमी आने लगी है। उन्होंने कहा कि मृदा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए जरूरी है कि रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक खादों का प्रयोग कर न केवल मृदा को स्वस्थ रखा जा सकता है बल्कि कम लागत में अधिक मुनाफा भी मिलेगा। कृषि निदेशक संजय तिवारी ने कहा कि किसान फसलों के अवशेष को जलाने के बजाय खेतों मे सड़ाने की प्रक्रिया से भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी। जिससे किसानो के खेती की लागत में कमी आयेगी। गोष्ठी में किसानों को जीरो टिल मशीन से बुवाई से लाभ, फसल प्रबंधन, फसल बीमा योजना,खाद की मात्रा, रवी फसलों की तैयारी सहित अन्य प्रकार के खेती बाड़ी करने के तौर तरीके सिखाएं गए। इस मौके पर कृषि बीज गोदाम प्रभारी संजय निगम, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यबली सिंह, रामबक्स सिंह, पूर्व प्रधान रामजनम, राज वर्मा, अनिल वर्मा, मंगल वर्मा, चंद्रहास वर्मा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध