• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मऊ के डाक्टर देश के कोन कोने में दे रहे हैं सेवायें

Posted on: Mon, 20, Apr 2020 2:34 PM (IST)
मऊ के डाक्टर देश के कोन कोने में दे रहे हैं सेवायें

मऊ, ब्यूरो (सईदुज़्ज़फर) एक तरफ पूरे देश में तब्लीगी जमात को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ है। वहीं मऊ के कुछ मुस्लिम डाक्टर देश के अलग अलग क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स बन अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। यही नहीं यह लोग दूर होने के बाद भी अपने शहर के लोगों को इस वायरस से बचने के सुझाव भी दे रहे हैं। अपने परिवार, अपने शहर से दूर होकर भी यह एक योद्धा के रूप में खड़े हैं और ये सभी डाक्टरों ने अपना फर्ज निभाते हुए मऊ शहर के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खतरे को समझते हुये लोग अपने घरों में रहें।

बहुत ही आवश्यक हो तभी घरों से निकलें और बाहर निकलते समय मास्क ज़रूर लगायें। शारीरिक दूरी बना कर रखें क्योंकि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र यही इलाज है। कोरोना से लोगों की जिंदगियां बचा रहे अपने शहर के जांबाज डाक्टर्स कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मेन स्ट्रीम में ड्यूटी कर रहे हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए ये स्वयं घरों से दूर रहकर इस मुश्किल घड़ी में अपना फर्ज़ निभा रहे हैं। मऊ के इन युवा डाक्टरों में प्रमुख रूप से डॉक्टर मोहम्मद सलीम खान (एमबीबीएस एमडी), डॉक्टर लुकमान (एमबीबीएस एमडी), डॉक्टर फहीम जावेद (एमबीबीएस एमडी) अलीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसी तरह से डॉक्टर अजीजुर्रहमान (एमआईएमएस बाराबंकी), डॉक्टर अनीस अहमद (जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज), डॉक्टर कलीम जावेद (लखनऊ), डॉक्टर सईदुर्रहमान (एम्स रायपुर), डॉक्टर दानिश अली (एम्स दिल्ली), डॉक्टर सलाउद्दीन अंसारी (सिविल अस्पताल लखनऊ), डॉक्टर अहमद शकेब (एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा), डॉक्टर नदीम अरशद (एएमयू अलीगढ़), डॉक्टर शहज़ाद अनवर (एसएमएसआर ग्रेटर नोएडा), डॉक्टर मो. अतहर अंसारी (एमआईएमएस बाराबंकी), डॉक्टर दानिश जमील (एमआईएमएस बाराबंकी), डॉक्टर शाहिद रज़ा (केजीएमयू लखनऊ), डाक्टर वसीम अकरम (पंडित दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल दिल्ली), डाक्टर इरतेका अली (राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली) आदि भी शामिल हैं जो लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला