• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

भादर बाबा ने नंदीशाला को दी 22 बोरी खल चुरी

Posted on: Mon, 24, Feb 2020 10:21 AM (IST)
भादर बाबा ने नंदीशाला को दी 22 बोरी खल चुरी

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) भेरी वाले भादर बाबा ने स्थानीय श्री श्याम नंदी गौशाला के लिए 22 बोरी खल व चुरी नंदियो की सहायता हेतु रविवार को दान की व भविष्य में भी नंदीशाला में खल चुरी व नगद राशि देने की बात कही। नंदीशाला अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा व मनोज बेनीवाल सहित नंदीशाला के सदस्य भेरी वाले भादर बाबा के दरबार मे पहली बार पहुंचे थे जिस पर बाबा भादर ने इन्हें नंदीशाला के लिए 22 बोरी खल व चुरी देकर गौ सेवा में अपनी भागीदारी निभाई। बाबा ने बताया कि दरबार में रविवार, मंगलवार व गुरुवार को हजारों की संख्या में पंजाब हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं जो कि अनाथ पशुओं के लिए अपने दुःख कटने पर खल चुरी दान देते हैं। इस दौरान नंदीशाला अध्य्क्ष महेंद्र जांगू, पदाधिकारी मनोज बेनीवाल, रामस्वरूप गेदर,रामजीलाल मोठसरा, बद्रीराम स्वामी,पूनम स्वामी,रमेश जांगू,बग्गू बराड़ व बलविन्द्र खरोलिया सहित समस्त साध संगत मौजूद रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन