• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

चंडीगढ़ में जलेगा सबसे बड़ा रावण

Posted on: Sat, 05, Oct 2019 3:59 PM (IST)
चंडीगढ़ में जलेगा सबसे बड़ा रावण

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) देश का सबसे बड़ा रावण इस बार चंडीगढ़ में जलेगा। करीब 12 घंटे की मशककत के बाद रावण को शुक्रवार को खड़ा कर दिया गया। इसकी लम्बाई है 221 फ़ीट है। रावण का पुतला खडा करने में 2 क्रेन, 2 जेसीबी और 150 लोगो की मदद से यह काम पूरा हुआ है। रावण को तैयार करने बाले तजिंदर सिंह चौहान ने बताया की पुतले को इस तरह से तैयार किया गया है की अगर दशहरे के दिन बारिश भी आ जाये तो भी रावण को जलाया जा सकेगा, क्योंकि 3 हजार मीटर कपड़े और ढाई हजार मीटर जूट के मैट के साथ मिलाकर रावण को तैयार किया गया है। रावण की मूछें 25 फुट लम्बी हैं, जूता 40 फुट लम्बा है। मुकुट 60 फिट का है। 55 फुट की तलवार है। ढाल 12 फुट का है। पिछले 6 महीने से इसकी चल रही थी। 40 लोगो की टीम मिलकर तैयार कर रही थी. 30 लाख रूपये इसकी लागत बताई जा रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो