• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बनारस में तेजबहादुर की उम्मीदवारी खतरे में

Posted on: Wed, 01, May 2019 8:43 AM (IST)
बनारस में तेजबहादुर की उम्मीदवारी खतरे में

वाराणासीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में सपा-बसपा गठबंधन ने बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को टिकट दिया है। लेकिन उनकी उम्मीदवार पर खतरा मंडराने लगा है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने तेज बहादुर को नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि शपथ पत्र में नौकरी से बर्खास्त होने की अलग अलग वजह बताई गई है। तेज बहादुर ने 24 अप्रैल को बतौर निर्दल, इसके बाद 29 अप्रैल को सपा के सिंबल पर नामांकन किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, जवाब दाखिल करने के लिए बुधवार दोपहर 11 बजे तक का समय दिया गया है। वाराणसी के रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा है कि अगर कोई सरकारी नौकरी से बर्खास्त हो तो इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देनी पड़ती है और फिर उनके आदेश के बाद नामांकन करना होता है। लेकिन तेज बहादुर जो की सेना से बर्खास्त जवान हैं, उन्होंने इस नियम का पालन नहीं किया है। इसलिए यह नोटिस जारी किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।