• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

Posted on: Wed, 02, Jan 2019 10:08 PM (IST)
शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ योगाभ्यास, प्रार्थना सभा से हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में श्रमदान कार्य किया।

उन्होंने श्रमदान करते हुए शिविर स्थल की साफ-सफाई, पार्क की साफ-सफाई, गोद लिए गए वार्ड नंबर 11 में श्रमदान किया। उनके कार्यों का निरीक्षण संस्था प्रधान मनोहर लाल बिस्सू द्वारा किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक चर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता श्रीमती सुनिल लता ने“ स्वच्छता के महत्व “विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हमें अपने घर की तरह आसपास के मोहल्ले गलियों को साफ सुथरा रखना चाहिए। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और स्वास्थ्य से ही हम उन्नति कर सकते हैं। अतः हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिविर के अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने भाग लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।