• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

रंगबिरंगी राखियों से पटा बाजार

Posted on: Sat, 25, Aug 2018 4:49 PM (IST)
रंगबिरंगी राखियों से पटा बाजार

दार्जिलिंगः (संगीता गुरूंग) भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन आज परवान चढ़ने को तैयार है। रंगबिरंगी राखियों से बाजार, शापिंग माल पटे पड़े है। वहीं मिठाई की दूकानों पर खरीदारों की भीड़ है। दार्जिलिंग के चौरस्ता व महाकाल मार्केट के आसपास राखियां खरीदने और मिठाई लेने के लिये दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों का आनाजाना सुबह से ही देखा जा रहा है। वहीं पहाड़ों पर मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए युवतियां जहां राखियों और मिठाई की दूकानों पर देखी गई वहीं बाहर रहने वाले भाई- बहन भी अपने घर जाने के लिये स्टेशन छोड़ रहे है। जिसके कारण पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों में भीड़ देखी गई। वहीं सिलीगुड़ी में भी रक्षाबंधन पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। रक्षाबंधन रविवार को होने के कारण भी लोग शनिवार को ही खरीदारी करने को बाजारों में पहुंच रहे है। सिलीगुड़ी के काशमश, बेगसर्किल, विशाल, सीटी सेंटर के अलावा रेलगेट और विधान मार्केट लोगों की भीड़ देखा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।