• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पम्प हाउस व सुलभ शौचालय का उद्घाटन

Posted on: Tue, 26, Jun 2018 6:22 PM (IST)
पम्प हाउस व सुलभ शौचालय का उद्घाटन

मऊनाथ भंजनः (सईद ज़फर) नगर पालिका क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 24 के चिरैया कोट रोड पर लगभग 8.76 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पम्प हाउस के कैम्पस में 6 सीटर सुलभ शौचालय, 2 सीटर बाथरूम तथा एक अदद मूत्रालय तथा अलहदादपुरा में लगभग 2.34 लाख रूपये की लागत से 7.5 एच.पी. के नलकूप के कार्यों का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी के हाथों सम्पन्न हुआ।

ज्ञात रहे कि उक्त कार्य संयुक्त रूप से लगभग 11.00 लाख रूपये से निर्मित हुआ है, जिसे सभासद फरीदा खातून, अल्तमश अंसारी व फिरोज अहमद ‘शब्बू’ की उपस्थित में श्री पालकी ने लोकार्पण के उपरान्त नगर की अवाम को समर्पित कर दिया है। इस अवसर पर अल्तमश अंसारी व फिरोज अहमद ‘शब्बू’ दोनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी का भब्य स्वागत किया। उन्होंने सुलभ शौचालय एवं पम्प हाउस को निर्मित कराने के प्रति पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

इसी के साथ उन्होंने श्री पालकी से वार्ड में अन्य आवश्यक सुविधायें भी उपलब्ध कराने की मांग की है, जिस पर श्री पालकी ने उन्हें आवश्यक कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से फरीदा फिरोज, राजू सैनी, अबरार अहमद, नसीम अख्तर, मुहम्मद इस्माईल, जहीर सेराज, सरवर जहीर ओसवाल, मुनव्वर अब्दुल गफूर, विनोद गुप्ता, अजहर फैजी, नौशाद कलेण्डर सभासदगण व हबीबुर्रहमान पहलवान, हाफिज अनवर, हाजी अख्तर अंसारी, शौकत अली, मुहम्मद आसिफ, फैसल कशिश, मोलवी अख्तर, ताबिश रेहान के इलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट