• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आईसीयू में एसी बंद, पांच की मौत

Posted on: Fri, 08, Jun 2018 9:59 PM (IST)
आईसीयू में एसी बंद, पांच की मौत

कानपुरः भीषण गर्मी में लाला लाजपत राय अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आइसीयू के दोनों एसी प्लांट बुधवार रात में ही जवाब दे गये। हर तरफ से बंद कमरे में सांस लेने के लिए आइसीयू की खिड़की तक खोलनी पड़ी। अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में ही बेहतर काम कर पाने वाला लाइफ सपोर्ट सिस्टम 41.2 डिग्री तापमान में चरमरा गया। सिस्टम के उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया। ऐसे में एसी फेल होने के 24 घंटे के भीतर यहां भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई।

हालांकि अस्पताल प्रशासन ने एसी बंद होने के कारण मौत होने से इन्कार किया है और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर असर न पडऩे का दावा किया है। गुरुवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मेडिसिन विभाग के दोनों एसी प्लांट पांच दिनों से गड़बड़ थे। सिस्टर इंचार्ज की लिखित शिकायत भी गंभीरता से नहीं ली गई और बुधवार देर रात एसी फेल हो गए। गर्मी एवं उमस बढऩे पर आइसीयू की खिड़कियां और दरवाजे खोलने पड़े।

मरीजों को राहत देने के लिए तीमारदार हाथ से पंखा झलते रहे। इस दौरान बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक पांच मरीजों की मौत हो गई। दो मरीजों की मौत बुधवार रात को हुई, जिन्हें परिजन लेकर चले गए। गुरुवार सुबह हरदोई के संडीला निवासी रसूल बख्श (58) व उन्नाव के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। आइसीयू के बेड 12 पर भर्ती आजमगढ़ निवासी मुरारी (56) की शाम 5.20 बजे मौत हो गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।