• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

18 से कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल न चलाएंः एसपी

Posted on: Mon, 06, Nov 2017 8:38 PM (IST)
18 से कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल न चलाएंः एसपी

मऊ ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) यातायात माह नवम्बर 2017 के अवसर पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रार्न्तगत पब्लिक बालिका इण्टर कालेज में आयोजित यातायात जागरुकता अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पब्लिक बलिका इण्टर कालेज बरामदपुर, पब्लिक महिला विद्यालय बरामदपुर, महिला प्राविधिक कालेज बरामदपुर, किंग इडेन कान्वेंट स्कूल मुहम्मदाबाद, अंसार गर्ल्स इण्टर कालेज अतरारी, सैक्रेड हर्ट कान्वेंट स्कूल सुरहुरपुर, हेवेन गार्डेन स्कूल खैराबाद, सरस्वती शिशु मंन्दिर मुहम्मदाबाद, नेशनल इण्टर कालेज मु.बाद के लगभग 5000 छात्र-छात्राओं सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अध्यापक, शहर के गणमान्य लोग व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। इस दौरान उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य की ओर से पुलिस अधीक्षक को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात के विषय में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता पर विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यातायत नियमों के अनुपालन हेतु शपथ दिलायी गयी कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें मोटरसाइकिल न चलाये तथा तीन सवारी बैठकर न चलाये।

यातायात नियमों का पालन करे, वाहन का नम्बर साफ व सही लिखावाये कलात्मक व चमकीले धाँतु के न हो, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन कदापि न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नशा के सेवन कदापि न करें, वाहन के शीशें पर काली फिल्म न चढ़ाये, तथा वाहन चालक ड्राइवरी लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित कागजात सदैव अपने पास रखें व यातायात पुलिस के संकेतो को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों सम्बन्धित बैनरों व बैंड बाजा से सजी 5000 छात्र-छात्राओं के यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही साथ उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा भी यातायात की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये सम्बोधित किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार