• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दो दिन के दौरे पर बनारस आयेंगे पीएम

Posted on: Fri, 22, Sep 2017 10:01 AM (IST)
दो दिन के दौरे पर बनारस आयेंगे पीएम

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी 22 से 23 सितम्बर तक रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी करोड़ों रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम कई सभाएं भी करेंगे। प्रधानमंत्री जुलाहों और हथकरघा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ट्रेड सेंटर के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। तो वहीं पीएम शाम को दुर्गा मंदिर में पूजा भी करेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव के लगभग 6 महीने बाद पीएम मोदी वाराणसी में होंगे। आपको बता दें कि अन्य कार्यक्रमों के के अलावा प्रधानमंत्री एक वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी के लोगों के लिए एक जल एम्बुलेंस सेवा और एक जल शव वाहन सेवा की भी शुरुआत करेंगे। कार्यक्रमों को निपटाने के बाद शाम को पीएम मोदी वाराणसी के ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर का दर्शन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी ‘रामायण’ पर आधारित एक डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद वे शहर के दुर्गा माता मंदिर का दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।