• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

उत्तर बंगाल में खुला पतंजलि का पहला मेगा स्टोर

Posted on: Sun, 04, Dec 2016 7:52 PM (IST)
उत्तर बंगाल में खुला पतंजलि का पहला मेगा स्टोर

सिलीगुडी (पवन शुक्ला) बाजार में अपनी अलग पहचान बना रही पतंजली आर्युवेद के पहले मेगा स्टोर का शुभारंभ रविवार को घनश्याम भवन पानीटं के निकट सेवक रोड पर किया गया। पतंजली आयुर्वेद उत्तर बंगाल के पहले सुपर डिस्टीब्यूटर भगवती सेल्स एण्ड डिस्टीब्यूटर यबीएसडी के निदेशक भगवती प्रसाद अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर स्टोर का उद्घाटन किया।शुभारंभ के अवसर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भगवती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि पतंजली के प्रोडक्ट को उत्तर बंगाल में जनजन तक पहुंचाने के लिए बीएसडी के सभी कार्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटरों ने अथक प्रयास से आज हर आम और खास के बीच अपनी पहचान बनाया है। उन्होंने बताया कि जब यहां काम शुरू हुआ तो बीएसडी ने पहले माह में 35 से 40 लाख रूपये का कारोबार किया था और आज के दिन में बीएसडी प्रति माह करीब 6 करोड से अधिक कारोबार कर रही है। श्री भगवती ने बताया कि प्रोडक्ट की बढती मांग को देखते हुए अब उत्तर बंगाल का पहला मेगा स्टोर शुरू किया गया।

अब एक छत के नीचे पतंजली के सभी प्रोडक्ट जैसे सैम्पू, तेल, जूस, साबुन, सौंदर्य प्रसाधन के अलावा पतांजली की सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत कराया गया है। उन्होंने बताया कि सिलीगुडी के इस मेगा स्टोर में सौंदर्य प्रसाधन के समानों के अलावा सभी प्रकार की दवाएं और उनके प्रयोग की विधि बताने के लिए इस स्टोर में डाक्टर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जहां से विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार की भी व्यवस्था होगी। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा मेगा स्टोर के निदेशक बिमल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, नागर मल सिंहल अैार सुशील सिंहल के अलावा शहर के सम्मानित लोग मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार